जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लछ्मण झूला पार्क स्थित छठ पूजा स्थल और कुड़िया घाट स्थित पूजा स्थल का किया निरीक्षण, निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी पूर्वी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पश्चिमी संतोष वैश्य, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय, नगर निगम, सिचाई विभाग व अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कल भी कुड़िया घाट व अन्य घाटों पर भी अधिकारीगणो के द्वारा अपने सामने सफाई का कार्य कराया गया था जिसमे काफी मात्रा में विसर्जित मूर्तियों को नदी से निकल कर उनको सूखा कर हटवाया गया है और आज भी यह कार्य स्वयं जिलाधिकारी द्वारा अपने सामने कराया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्य कल भी किया जाएगा और साफ सफाई का सारा कार्य कल समाप्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिया कि परसो जब महिलाएँ डूबते सूर्य को अर्ध देने के लिए घाटों पर उपस्थित होगी तो उस समय धूल मिट्टी न उड़े इसके लिए नगर निगम को जल छड़काव कराने के निर्देश दिए गए।