CONSULTING FOR KIDNEY TRANSPLANT

लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट कराने की तैयारी, सिंगापुर के डॉक्टरों से किया जा रहा संपर्क

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में पार्टी को मात मिलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की तबीयत खराब होने पर फिर से दिल्ली चले गए हैं। दिल्ली जाने से पहले लालू यादव ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, इसलिए वे इलाज कराने जा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि लालू यादव की किडनी में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में लालू यादव अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवा सकते हैं। इसके लिए सिंगापुर के डॉक्टरों से संपर्क किया जा रहा है।

दरअसल लालू यादव जब पटना में थे तब उनकी मुलाकात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रह चुके आर के सिन्हा से हुई थी। तब इस मुलाकात के राजनीति मतलब निकाले जाने लगे थे। अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लालू यादव से आरके सिन्हा की मुलाकात उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने को हुई थी। इस मुलाकात में आरके सिन्हा से लालू यादव ने किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर चर्चा की।

दरअसल आरके सिन्हा भी किडनी के मरीज रहे हैं। आर के सिन्हा ने सिंगापुर में अपना इलाज करवाया था। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में आर के सिन्हा ने लालू यादव को सिंगापुर के डॉक्टरों से संपर्क करने की सलाह दी थी।

सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर के डॉक्टरों से संपर्क कर रहे हैं। इसमें लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी उनकी मदद कर सकती हैं क्योंकि वो सिंगापुर में ही रहती हैं। चारा घोटाले में जमानत के बाद लालू यादव बिहार उपचुनाव के समय ही पटना आए थे। इससे पहले वो लगातार दिल्ली में ही बेटी मीसा भारती के आवास पर रुके हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1