देश में Lockdown की वजह से Bihar के मजदूर, कामगार और छात्र बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं। विपक्ष लगातार दूसरे राज्यों में फंसे इन लोगों को वापस लाने के मुद्दे पर Bihar की नीतीश सरकार पर दबाव बनाता रहा। CM नीतीश कुमार ने साफ कहा था कि जबतक केंद्र सरकार इसके लिए Guidelines जारी नहीं करेगी तबतक सबको लाना संभव नहीं है। जिसके बाद बुधवार को केंद्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ बाहर के प्रदेशों में फंसे Bihar के लोगों को वापस लाने की अनुमति दे दी है।
इस अनुमति के बाद Bihar के Deputy CM Sushil Modi ने पहले इन लोगों को वापस लाने की बात पर चिंता जाहिर की थी कि कैसे इतने लोगों को लाया जाएगा। अब Sushil Modi ने केंद्र सरकार से सुदूर स्थानों में फंसे राज्य के मजदूरों-कामगारों को लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है। Sushil Modi ने एक ट्वीट कर कहा- मैं भारत सरकार (GOI) से दूर के स्थानों से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की अपील करता हूं।’
Bihar की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने Lockdown के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों को जल्द वापस लाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी। Bihar विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है, ‘जब तक Bihar सरकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों और एडवाइजरी का पालन करते हुए देशभर में फंसे कामगारों की यात्रा और भोजन सहित सभी प्रबन्ध करते हुए वापस लेकर नहीं आती, हमारी मांग जारी रहेगी। इस संबंध में पार्टी ने शुक्रवार 1 मई को श्रम दिवस के मौके पर अनशन करने का भी फैसला किया है।
इससे पहले तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए राज्य के CM नीतीश कुमार से इस मामले में शब्दों की बाजीगरी नहीं करने की अपील की थी और कहा था कि सरकार को दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों-कामगारों की स्वास्थ्य सुरक्षा, यात्रा, भोजन, राशन इत्यादि का प्रबंध कर सकुशल वापसी सुनिश्चित करनी होगी।