साल की शुरूआत में हुए दिल्ली दंगों के दौरान अंकित शर्मा हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आज दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगी। बता दें इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने करीब 650 पेज की चार्जशीट तैयार की है। वहीं सूत्रों के मुताबिक अंकित शर्मा हत्याकांड की चार्जशीट में ताहिर हुसैन समेत 10 लोगो को आरोपी बनाया गया है। जिसमे ताहिर हुसैन का नाम साजिशकर्ता के तौर पर है।
आपको बता दें फरवरी 2020 में नॉर्थ-इस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के दौरानआईबी ऑफीसर अंकित शर्मा की दिल्ली के चांद बाग इलाके में बेरहमी से चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद अंकित शर्मा के शव को ताहिर हुसैन के घर के पास ही नाले फेंक दिया गया था। इस मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस हत्याकांड की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने इस बात की खुलासा किया था कि दंगाइयों ने अंकित शर्मा को तारिक हुसैन के घर के पास से ही अगवा किया था और उसे खींचकर हुसैन के घर के अंदर ले गए थे। इस मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी सलमान से पूछताछ में पता चला कि अंकित की ताहिर के घर में पहले जमकर पिटाई की गई थी जिसके बाद उन पर चाकू से के वार किए गए।