delhi-ncr unlock

Delhi Unlock News: दिल्ली में ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार, 50% कैपेसिटी के साथ चलेगी मेट्रो- CM केजरीवाल

Delhi Unlock : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खोली जा सकेंगी. 50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ चलेगी दिल्ली मेट्रो. Delhi Unlock News

राजधानी में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट के साथ ही बाजारों को खोलने और मेट्रो चलाने का ऐलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. पिछले 24 घंटे में 400 के सामने आए हैं. इसके मद्देनजर अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन कई सारी एक्टिविटी में छूट दी जाएगी. दिल्ली के बाजार और मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर खोला जा रहा है. वहीं मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी. 50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ दिल्ली मेट्रो चल सकेगी.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने अनलॉक शुरू कर दिया है. 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ऑफिस खोले जा रहे हैं. कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा लोग वर्क फ्रॉम होम करें. जरूरी सेवाओं पर ऑड-ईवन लागू नहीं होगा. जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी. दिल्ली मेट्रो 50% क्षमता के साथ शुरू की जा रही है. बाजार और मॉल ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुलेंगे. वहीं सरकारी दफ्तरों को भी खोला जा रहा है. Delhi Unlock News

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की भी तैयारी की जा रही है. इसके लिए सरकार एक्सपर्ट के साथ बात कर रही है. पीडियाट्रिक टास्क फोर्स अलग से बनाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने जा रही है. दवाइयों के लिए डॉक्टर और एक्सपर्ट की टीम बनाई जाएगी, जो बताएंगे कि इस दवाई से फायदा होगा या नहीं, इसके बाद सरकार उसे मुहैया कराने की कोशिश करेगी. जनता को बताया जाएगा कि इस दवाई के पीछे या किसी दवाई के पीछे भागना बंद करें. Delhi Unlock News

सीएम ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार 24 घंटे लोगों की सेवा में लगी हुई है. उम्मीद करता हूं कि तीसरी लहर नहीं आनी चाहिए, अगर आती है तो लोगों को तकलीफ नहीं हो, सरकार इसकी पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के लिए 420 टन ऑक्सीजन स्टोरेज की कैपेसिटी तैयार की जा रही है. ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए इन्द्रप्रस्थ ऑक्सीजन से बात की गई है. 25 ऑक्सीजन टैंक खरीदे जा रहे हैं और 64 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. Delhi Unlock News

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1