Unlock 4 Delhi Metro Service Guideline

जानिए कब से शुरू होगी मेट्रो,क्या बरतनी होगी सावधानी

अनलॉक-4 के शुरू होने के साथ ही सितंबर के पहले से सप्ताह से Delhi Metro का संचालन शुरू होने की पूरी संभावना है। इस बाबत Delhi Metro रेल निगम ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है, सिर्फ केंद्र सरकार की अनुमति का इंतजार भर है। Corona Virus संक्रमण के खतरे और प्रभाव के मद्देनजर सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली Delhi Metro के संचालन में कई तरह के बदलाव नजर आएंगे। आइये हम यहां पर बताते हैं कि DMRC किस तरह से बदलाव करने जा रहा है और इसका यात्रियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

मेट्रो स्टेशनों पर होगी सख्त जांच

डीएमआरसी ने Corona Virus संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर कई तरह के इंतजाम किए हैं। Metro स्टेशन के साथ ही ट्रेनों में भी ज्यादा भीड़ नहीं हो, इसलिए सीमित संख्या में ही यात्री सफर कर पाएंगे। इसके लिए DMRC ने अहम योजना बनाई है, जिसके तहत Delhi Metro के सिर्फ 38 फीसदी गेट से ही यात्रियों की एंट्री और एग्जिट होगी। इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है। इसी हिसाब से यात्रियों को Metro स्टेशन पर प्रवेश और यात्रा करने दी जाएगी। ऐसे में प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की जांच की कड़ी व्यवस्था होगी।
एंट्री गेट पर होगा सैनिटाइजर का इंतजाम

कॉरपोरेट ऑफिस की तरह प्रत्येक Metro स्टेशन पर सैनिटाइजर का इंतजाम होगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को हाथ नहीं लगाना होगा, बल्कि वहां पर तैनात कर्मचारी या सुरक्षा गार्ड यात्री को हाथों को सैनिटाइज करेगा।

स्टेशन पर प्रवेश से पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग

यात्रा से पहले Metro स्टेशन पर सभी लोगों को थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। इस दौरान अगर किसी शख्स को बुखार होगा या फिर Corona Virus संक्रमण के लक्षण दिखाई देता है तो उसे चिकित्सकों के पास या होम क्वारंटाइन के लिए कहा जाएगा।


स्टेशनों पर अधिक देर तक रुकेगी मेट्रो ट्रेन

पहले की तरह सितंबर से शुरू होने वाली Metro के सभी स्टेशन पर ट्रेनें ज्यादा देर तक रुकेंगी, जिससे यात्री शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए चढ़-उतर सकें। DMRC के मुताबिक, इंटरचेंज स्टेशन जहां पर अधिक भीड़ होगी, वहां ट्रेन को 20-30 सेकेंड अधिक समय के लिए रोका जाएगा। Lockdown से पहले एक Metro स्टेशन पर ट्रेनें 15 स 20 सेकेंड तक रुकती हैं। सितंबर में कम भीड़ वाले स्टेशन पर 30 सेकेंड तक रोकने की तैयारी है। वहीं, इंटरचेंज वाले स्टेशनों या फिर ज्यादा भीड़ वाले स्टेशनों पर 40 से 50 सेकेंड तक तक भी मेट्रो ट्रेनें रोकीं जाएगीं।


स्टेशन से लेकर Metro ट्रेनों तक में मानना होगा शारीरिक दूरी का नियम

मेट्रो स्टेशन और Metro में यात्री एक दूसरे से करीब 1 मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी। इस नियम का पालन कराने की जिम्मेदारी खड़े हुए यात्री और बैठे हुए यात्री इस बात का ख्याल रखें। एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी रखे।

यात्रियों के लिए जरूरी बातें

  • मेट्रो ट्रेन उन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी, जहां पर ज्यादा भीड़ होगी या फिर नियमानुसार पहले से ट्रेन में कोई जगह नहीं हो।
  • ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी स्थितियों के आधार पर बदल सकती हैं।
  • मेट्रो की यात्रा करने के दौरान कोई भी यात्री में Corona जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें Metro से यात्रा करने से मनाही की जाएगी।
  • यात्रियों को करने होंगे ये काम
  • प्रत्येक यात्री को मास्क लगाना होगा।
  • मेट्रो स्टेशन के साथ ट्रेन यात्रा के दौरान लोगों को शारीरिक दूरी का नियम मानना होगा।
  • मेट्रो स्टेशन के भीतर सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों को खुद बेल्ट, पर्स और बैग खोलकर चेक कराना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1