दिल्ली में शराब की दुकान पर भीड़ बेकाबू, पुलिस ने बंद कराईं दुकानें

राजधानी दिल्ली में सोमवार को लंबे वक्त के बाद शराब की दुकानें खुलीं यहां कई जगह लंबी कतारें दिखीं, जब Social Distancing का उल्लंघन होना शुरू हुआ तो मजबूरन पुलिस को कई दुकानें बंद करवानी पड़ीं। Lockdown 3.0 में जनता को कई तरह की रियायत मिली हैं Delhi समेत देश के कई हिस्सों में सुबह से हलचल दिख रही है। इस बार शराब की दुकानें भी खुल गई हैं, ऐसे में सोमवार को दिल्ली की शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ नज़र आई।

भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि कई इलाकों में दिल्ली पुलिस को दुकानें बंद करवानी पड़ी। गौरतलब है कि 24 मार्च के बाद से ही देशभर में Lockdown की वजह से शराब की दुकानें बंद थीं। अब जब Lockdown का तीसरा फेज़ आया है, तो शराब-पान-गुटखा की दुकानों को खोल दिया गया है। सोमवार को जब दुकानें खुलीं तो सुबह 8 बजे से ही लंबी-लंबी कतारें शराब की दुकानों के आगे खुल गईं। इस दौरान यहां पर Social Distancing की धज्जियां उड़ती हुई नज़र आई, कई जगह 2-2 किमी. लंबी लाइनें लगी थीं।

इसी के चलते अब दिल्ली पुलिस ने कुछ दुकानों को बंद करवा दिया है, क्योंकि भीड़ बेकाबू हो रही थी। कश्मीरी गेट के पास पुलिस को हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाना पड़ा। पुलिस की ओर से कृष्णानगर में खुली शराब की दुकान को भी बंद करवाया गया, क्योंकि यहां पर लोग Social Distancing का पालन नहीं कर रहे थे। हालांकि, अभी शराब की दुकानों को बंद करवाने का कोई आधिकारिक आदेश सामने नहीं आया है।

शराब की बिक्री से राज्य सरकार के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा आता है, ऐसे में लंबे वक्त से मांग की जा रही थी कि इन दुकानों को खोल दिया जाए। Lockdown-3 में Delhi समेत कई इलाकों में काफी छूट दी गई है। Delhi अभी Red जोन में है लेकिन उसके बावजूद राज्य सरकारों ने कुछ छूट देने का ऐलान किया है। इस दौरान जरूरत की दुकानों के अलावा गली-मोहल्लों में सभी तरह की इक्की-दुक्की दुकानें खोलने की भी छूट है। Delhi में प्राइवेट दफ्तरों को भी खोला गया है, जहां पर 33 फीसदी स्टाफ उपस्थित रह सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1