Delhi Free Ration Scheme

Delhi Govt Free Ration Scheme: केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान- अब दिल्ली में 30 सितंबर तक मिलेगा फ्री राशन

Delhi Government Free Ration Scheme: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal)
ने एक बड़ा एलान किया है। सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि कोरोना (Corona) के देखते हुए दिल्लीवासियों को मिल रही फ्री राशन योजना (Delhi Free Ration Scheme) को अब आगे बढ़ा दिया है। दिल्ली सरकार ने अब इस योजना को 30 सितंबर तक आगे बढ़ा दिया है। कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया।

कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। इसके साथ और भी कई फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बजट में अर्बन फार्मिंग की बात की थी। इसको हमने 2 हिस्सों में बांटा है एक जो लोग अपने घर के इस्तेमाल के लिए सब्जियां या फल उगाना चाहते हैं और दूसरा जो अपने व्यवसाय के रूप में फार्मिंग करना चाहते हैं। हम बड़े स्तर पर विशेषज्ञों को नियुक्त कर रहे हैं।

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार परिवहन विभाग को अंतरर्राष्ट्रीय मानक पर बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बसों की खरीद शुरू हो गई है खासकर इलेक्ट्रिक और एयर कंडीशन बस खरीदी जा रही हैं। आज हमारी कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें 1950 बस खरीदने की मंजूरी दी गई है और ये बसें अगस्त सितंबर तक आनी शुरू हो जाएंगी। अगले साल सितंबर तक ये सभी बसें आ जाएंगी।

सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली के गांव में अब दोगुनी रफ्तार से विस्तार होगा। दिल्ली सरकार की योजना थी कि हर गांव में 2 करोड़ रुपये के विकास कार्य करेंगे। अब इस स्कीम के तहत एक विधानसभा के अंदर मल्टी विलेज एसेट्स पर 1 से ज्यादा गांव मिलकर जैसे चाहे वैसे खर्च कर सकेंगे बजट।

दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को शहरी खेती सिखाएगा। दिल्ली की आप सरकार ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के साथ समझौता किया और इसके विशेषज्ञ दिल्ली भर में 1000 कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे। जिसमें मुफ्त बीज उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे 25000 परिवारों को पहले साल में फायदा मलेगा और केजरीवाल सरकार के इस कदम से रोजगार भी पैदा होगा।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1