Delhi Covid Cases: दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना केस, मिले 2000 से ज्यादा मरीज

दिल्ली में कोरोना के मामले (Delhi Corona Cases) कम नहीं हो रहे हैं। वहीं, पिछले दो तीन दिनों से संक्रमण दर में जरूर राहत मिली है। हालांकि कोरोना का खतरा अभी बरकरार है। दिल्ली में कोरोना (Corona) संक्रमण को देखते हुए पहले ही मास्क (MASK) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

राजधानी में रविवार को कोरोना (Corona) के 2162 नए मामले सामने आए। जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण दर 12.34 से मामूली रूप से बढ़कर 12.64 प्रतिशत हो गई।
24 घंटे में 1832 मरीज ठीक हुए और 17,106 सैंपल की जांच हुई। पिछले छह दिनों में कोरोना (Corona) से 51 मरीजों की मौत हो चुकी है। जून से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना (Corona) के कुल 77,699 मामले आ चुके हैं और 70,701 मरीज ठीक हुए हैं।

8 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज

वहीं कुल 171 मरीजों की मौत हुई है। इसमें से 70 मरीजों की मौत इस माह अब तक 14 दिनों में हुई है। इस माह अब तक कोरोना (Corona) के कुल 19,092 मामले आ चुके हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना (Corona) के 8430 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 534 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
इनमें से 22 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और 160 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 305 से बढ़कर 326 हो गई है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1