delhi mcd elections

Delhi Corona News: ‘जहां वोट, वहां वैक्‍सीनेशन’ अभियान चलाने का ऐलान

Delhi Corona Vaccination News: राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से बूथ स्तर पर वैक्सीन लगाने की तैयारी की है, इसके तहत आज से ‘जहां वोट, वहां वैक्सिनेशन’ अभियान की शुरुआत की गई है. Delhi Corona News

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्‍सीनेशन को लेकर नया अभियान चलाने का ऐलान किया है. सोमवार को उन्‍होंने ‘जहां वोट, वहां वैक्‍सीनेशन’ कैंपेन शुरू करने की बात कही. उन्‍होंने दावा किया कि 4 हफ्ते के अंदर 45 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया जाएगा. मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने लोगों को घर-घर जाकर वैक्‍सीन लगाने की बात कही है. इस अभियान को 7 जून से दिल्‍ली के 70 वार्डों में शुरू भी कर दिया गया है. Delhi Corona News

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि आज से हम दिल्ली में नया अभियान चलाएंगे – ‘जहां वोट, वहां वैक्सिनेशन’. चार हफ्ते के अंदर 45 साल से ऊपर के लिए वैक्सीन केंद्र सरकार उपलब्ध करा रही है. 27 लाख लोगों को पहली डोज लग गई है और इसी आयुवर्ग के 30 लाख को लगानी है. लोगों के इंतजार किए बिना हम उनके घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का इंतजाम कर रहे हैं. आप जहां वे वोट डालने जाते हों वहीं जाइए और वैक्सीन लीजिए.

सीएम ने कहा कि इस पूरे अभियान का खाका बना लिया गया है. आज से 70 वार्ड में शुरू किया जाएगा. योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि मान लीजिए कि दिल्ली में 280 वार्ड हैं, हर हफ्ते 70-70 वार्ड के अंदर ये अभियान चलाया जाएगा. पहले दिन बीएलओ को ट्रेनिंग दी जा रही है. ये ऑफिसर दो दिन तक हर घर में जाएंगे और लोगों से पूछेंगे और स्लॉट देंगे कि इतने बजे आकर वैक्सीन लगवा लीजिए. जिन-जिन को हमने स्लॉट दिया और अगर वे वैक्सीन लेने नहीं आ पाए तो उनके घर दोबारा जाएंगे. Delhi Corona News

18 से 45 के उम्र के लोगों को दो राउंड में वैक्सीन लगाई जाएगी. बूथ लेवल की टीम आपके घर पहुंचेगी और वैक्सीन लगाने को लिए कहेगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह टीम आपके घर पर आए, तो उनका स्वागत करें. कोरोना से निजात पाने के लिए बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1