Delhi CNG PNG Price Hike

आम आदमी पर महंगाई की मार-दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़े CNG और PNG के दाम

पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़े इजाफे की आशंका के बीच दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को महंगाई का एक ओर झटका लगा है। दरअसल, एक बार फिर CNG और PNG के दामों इजाफा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ाने से दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में CNG और PNG के भी दामों में जबरदस्त इजाफा हुआ। आइजीएल के अनुसार, दिल्ली में CNG के दाम में 2.28 रुपये प्रतिकिलो और PNG के रेट 2.10 पैसे प्रति मानक घन मीटर की बढ़ोतरी की गई है। अब CNG के रेट 47.48 प्रति किलो और PNG का दाम 33.01 प्रति मानक घन मीटर हो गए हैं। कीमतें शनिवार से लागू हो गई हैं।

दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी के नए दाम

देश की राजधानी दिल्ली में CNG 2.28 रुपये प्रति किलो महंगी हुई। इस तरह दिल्ली में CNG का नई कीमत 47.48 प्रति किलो हो गई है। वहीं,
नोएडा-गाजियाबाद में 54 रुपये के पार हुई सीएनजी

आइजीएल द्वारा दामों में इजाफा किए जाने के बाद दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG के दामों प्रति किलोग्राम 2.55 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके बाद नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में अब इसकी कीमत 53.45 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में PNG 2 एससीएम रुपये महंगी हुई है, जिसके बाद PNG 32.86 एससीएम रुपये है। दिल्ली में पीएन के दामों 2.10 एससीएम का इजाफा किया गया है, जिसके बाद राजधानी में पीएनजी की नई दर 30.91 एससीएम रुपये से बढ़कर 33.01 एससीएम रुपये है।


गौरतलब है कि दिल्ली में अब भी पेट्रोल के दाम 101 रुपये से अधिक हैं, तो डीजल भी 90 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि आगामी दिनों के दौरान डीजल और पेट्रोल दोनों के दामों में और इजाफा हो सकता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तीन साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1