Covid 19 third wave threat

Delhi में कोरोना के डराने वाले आंकड़े, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने केस

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना की तेजी बरकरार रही है और ये चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में ताजा कोविड मामलों में लगभग 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और 632 नए केस दर्ज किए गए, जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.42 प्रतिशत हो गया है. हालांकि, इसमें कहा गया है कि शहर में कोरोनावायरस के कारण कोई नई मौत नहीं हुई है.

विभाग ने कहा कि 632 नए कोविड मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 4.42 प्रतिशत है. सोमवार को 501 मामले और मौत का एक भी केस सामने नहीं आया. जबकि सकारात्मकता दर 7.72 प्रतिशत थी. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 517 मामलों के साथ 4.21 प्रतिशत सकारात्मकता दर दर्ज की गई.

नए मामलों के साथ, शहर की संक्रमण संख्या बढ़कर 18,69,683 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 26,160 थी क्योंकि कोई नई मृत्यु नहीं हुई थी. शनिवार को, दिल्ली में 461 कोविड मामले और दो मौतें हुईं, जबकि सकारात्मकता दर 5.33 प्रतिशत थी. पिछले दिन कुल 14,299 कोविड परीक्षण किए गए थे. मंगलवार को बुलेटिन में कहा गया है कि कुल 1,274 मरीज घर से अलग हैं. दिल्ली में कोरोना के नए केस 600 के पार, मुंबई में 45 दिनों में सर्वाधिक मामले दिल्ली में मंगलवार को 600 के अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि राहत की बात केवल यह मानी जा सकती है कि संक्रमण दर में कमी आई.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर नये संक्रमणों में वृद्धि देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 11-18 अप्रैल के बीच संक्रमण दर में करीब तीन गुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 11 अप्रैल को संक्रमण दर 2.70 फीसदी रही थी जो 15 अप्रैल को बढ़कर 3.95 फीसदी जा पहुंची. अगले ही दिन 16 अप्रैल को संक्रमण दर 5.33 फीसदी हो गयी और 18 अप्रैल को यह बढ़कर 7.72 फीसदी तक पहुंच गई.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1