जेपीएससी ने जारी किया झारखंड सिविल सर्विस Exam 2016 का Result

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड सिविल सर्विस Exam 2016 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के लिए परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के इंटरव्यू 24 फरवरी से 7 मार्च तक चले थे। JPSC झारखंड सिविल सर्विस के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन Exam के आधार पर करता है। मेन Exam में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होते हैं।


स्टेट सिविल सर्विस Exam (2016) के लिए नोटिफिकेशन 2016 में ही जारी की गई थी। प्रीलिमिनरी Exam 18 दिसंबर 2016 को आयोजित किया गया था। इसका रिजल्ट 23 फरवरी 2017 को जारी किया गया था। प्रीलिमिनरी परीक्षा में 5,138 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी।
JPSC के नियमों के अनुसार, प्रीलिमिनरी Exam में सफल होने वाले उम्मीदवार मेन Exam में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग के एक उम्मीदवार ने रिजल्ट को लेकर याचिका दायर कराई थी कि अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार जिनके नंबर उससे कम आए हैं, उन्हें क्वालिफाई कर दिया गया है। इसके बाद राज्य सरकार ने फैसला लिया कि जिन आरक्षित वर्क के उम्मीदवारों के नंबर अंतिम चुने गए उम्मीदवारे के नंबर के बराबर या ज्यादा हैं उन्हें मेन Exam के लिए क्वालिफाई किया जाएगा। इस घोषणा के बाद मेन Exam के लिए 6,103 उम्मीदवारों को क्वालिफाई किया गया था।

अब तक राज्य सरकार ने साल 2017, 2018 और 2019 के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित नहीं की है। कमीशन ने तीनों साल के लिए कंबाइंड Exam आयोजित करने की योजना बनाई थी। इसके लिए फरवरी 2020 में नोटिफिकेशन भी जारी की गई थी। हालांकि 2 दिन के बाद ही नोटिस वापस ले लिया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1