DDA ने कई पदों पर भर्ती के लिए बढ़ाई आवेदन की तारीख

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कुछ समय पहले कई अहम पदों पर करीब 629 भर्ती निकाली थीं। DDA ने अब इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 मई कर दिया गया है। यानी उम्मीदवार अब इन पदों के लिए 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 20 मई तक एप्लिकेशन फीस जमा की जा सकती है।


कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते उम्मीदवारों को फॉर्म भरने में मुश्किलें हो रही थीं, जिसके मद्देनजर एप्लिकेशन की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। उम्मीदवार Delhi Development Authority की ऑफिशियल वेबसाइट पर dda.org.in एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।


इसके साथ ही DDA ने एक्स सर्विस मैन और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में एक बार की छूट दी है, ताकि उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट सेक्रेटेरिएट के पद के लिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन कर सकें। इस पद पर आवेदन करने के लिए इन दोनों कैटेगरी के उम्मीदवारों को अब 12वीं क्लास में 75 फीसदी नंबर की आवश्यकता नहीं है।

अगर इन कैटेगरी में प्राप्त किए गए आवेदनों की संख्या एक्स सर्विसमैन के लिए निर्धारित रिक्त पदों की संख्या से 100 गुना ज्यादा होती हैं तो उम्मीदवारों 12वीं क्लास के नंबरों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवारों को 5 फीसदी ज्यादा नंबर दिए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1