बिहार की बेटी बनी नेवी की पहली महिला पायलट

कोच्चि नेवल बेस पर ऑपरेशनल ड्यूटी जॉइन करते ही सब लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं। शिवांगी डोनियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी। इससे पहले 2016 में भावना कांत, अवनी चतुर्वेदी और मोहाना सिंह को भारतीय वायुसेना में पायलट के तौर पर तैनाती मिली थी।

शिवांगी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा तैयार किए गए ड्रोनियर 228 एयरक्राफ्ट को उड़ाएंगी। इस प्लेन को कम दूरी के समुद्री मिशन पर भेजा जाता है। इसमें अडवांस सर्विलांस रेडार, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेटवर्किंग जैसे कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। शिवांगी, बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर के ही DAV पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। शुरुआती ट्रेनिंग के बाद शिवांगी ने जून 2018 में ही नेवी जॉइन की है।

नेवी में पहली महिला पायलट बनने के बाद सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ने कहा, ‘इसके लिए मैं लंबे समय से इंतजार कर रही थी और आज वह दिन आ गया है। यह बेहद शानदार अनुभव है। अब मैं तीसरे स्टेज की ट्रेनिंग पूरी करने के लिए काम करूंगी।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1