दो दिन के अंदर अगर दो एक्सप्रेस ट्रेनें बर्निंग ट्रेन बन जाएं तो ऐसे हादसों से साजिश की बू आना लाजमी है । बिहार का दरभंगा जिला इसी वजह से चर्चा में आया है, दो-दो बर्निंग ट्रेन्स की वजह से पूरे प्रशासन की नीदें उड़ी हुई हैं, बस तसल्ली इस बात की है इन घटनाओं में कोई भी अनहोनी नहीं हुई, लेकिन इन हादसों में रेलवे की करोड़ों की संपत्ती नष्ट हुई है ।
बता दें कि शनिवार की सुबह दरभंगा जंक्शन यार्ड में खड़ी स्पेयर बोगी में अचानक आग लग गयी, जिससे आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया ।
खास बात कि दो दिन पूर्व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आग लगी थी जिसकी जांच समस्तीपुर रेल मंडल की टीम कर रही थी, कि दरभंगा में एक और ट्रेन हादसा सामने आ गया ।
महज 60-65 घंटे के अंदर दो ट्रेनों में आग लगने के पीछे कोई साजिश तो नहीं है या फिर ये महज संयोग है, इस पर फिल्हाल कोई खुलकर बोलना नहीं चाह रहा है । अलबत्ता हर कोई इन घटनाओं से सदमे में है।
