odisha

Cyclone Sitrang Updates: तूफान सितरंग ने लिया रौद्र रूप, अलर्ट पर ओडिशा और पश्चिम बंगाल

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र रविवार शाम को चक्रवात में तब्दील हो गया और यह बांग्लादेश के तट की तरफ बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. थाईलैंड ने इस चक्रवाल को ‘सितरंग’ नाम दिया है. यह मौसमी घटनाक्रम ऐसे समय हो रहा है, जब लोग दो साल बाद व्यापक स्तर पर और पूरे उत्साह के साथ काली पूजा एवं दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं. कोविड-19 के चलते पिछले दो साल ये त्योहार भव्य रूप से नहीं मनाए गए थे.

आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात मंगलवार सुबह बांग्लादेश में टिंकोना द्वीप और सैंडविप के बीच दस्तक दे सकता है. विभाग ने बताया कि रविवार शाम साढ़े पांच बजे चक्रवात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से 580 किलोमीटर दक्षिण और बांग्लादेश के बारीसाल से 740 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था. आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के प्रभाव से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

मंगलवार सुबह टकराएगा तूफान
मौसम विभाग के मुताबिक, यह चक्रवात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में स्थित सुंदरबन को मुख्य रूप से प्रभावित करेगा. इस तूफान के साथ-साथ ज्वार भाटा के दोहरे प्रभाव के कारण समुद्र में 6 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस चक्रवात से पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिम दिशा से उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ने के बाद चक्रवात बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में पहुंचेगा और फिर मंगलवार तड़के बांग्लादेश के बारीसाल के करीब टिंकना द्वीप और सैंडविप के बीच तट से टकराएगा.

5-6 मीटर ऊंची उठेंगी लहरें
वहीं क्षेत्रीय मौसम केंद्र के उप महानिदेशक संजीव बंदोपाध्याय ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों तथा बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में स्थित सुंदरबन चक्रवात से प्रभावित मुख्य क्षेत्र होगा.’ बंदोपाध्याय ने कहा कि भारी बारिश के साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और समुद्र में ऊंची लहरें उठने से कच्चे तटबंधों, सड़कों और मकानों को नुकसान पहुंचने तथा बिजली व संचार सेवाएं बाधित होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि अमावस्या पर ज्वार भाटा के साथ तूफान की दस्तक से कच्चे तटबंधों का टूटना चिंता का मुख्य कारण है क्योंकि इससे संबंधित क्षेत्रों के निचले इलाकों में समुद्र का पानी भर सकता है.

बंदोपाध्याय ने कहा, ‘चक्रवात से उठने वाली लहरों की ऊंचाई ज्वार के स्तर से एक मीटर ऊपर होती है, लेकिन चूंकि 25 अक्टूबर को अमावस्या है, इसलिए इसके कारण पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर पांच से छह मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. सोमवार की सुबह उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में चक्रवात की दस्तक होने पर लगभग छह मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.’ उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के जिलों में शनिवार शाम से बुधवार सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

इन जगहों पर भारी बारिश के आसार
बंदोपाध्याय के अनुसार, गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना जैसे तटीय जिलों में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने, जबकि पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता, हावड़ा और हुगली में सोमवार को मंगलवार को मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. वहीं, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और नाडिया जिलों को मंगलवार को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है.

100 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा कि चक्रवात के चलते मंगलवार को उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी अख्तियार कर सकती हैं.

बुलेटिन के मुताबिक, इन तटीय जिलों के अलावा पूर्वी मिदनापुर में सोमवार को 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, जो 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक भी पहुंच सकती हैं. वहीं, कोलकाता, हावड़ा, हुगली और पूर्व मिदनापुर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं, जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी अख्तियार कर सकती हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1