Sonali Phogat Murder

सोनाली फोगाट मौत मामले में नया मोड़ः फार्महाउस के बाद गुरुग्राम के घर की तलाशी

Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या का मामले में ड्रग्स से लेकर अब तक कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। जांच एजेंसी परत दर परत लगातार पूरे मामले को बेपर्दा करने में लगी हुई है। सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने हरियाणा पहुंची गोवा पुलिस ने हिसाल में सोनाली के फार्महाउस की तलाशी ली। इसके साथ ही, पुलिस ने सोनाली का परिवार का भी बुधवार को बयान दर्ज किया है।

इसके बाद अब गोवा पुलिस की टीम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के गुरुग्राम (Gurugram) के फ्लैट (Flat) पर जाकर वहां भी पूरे मामले की गहराई से पड़ताल करेगी। फार्महाउस पहुंची हिसार पुलिस (Hisar Police) के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “यहां गोवा पुलिस की टीम जांच करने और परिवार के सभी सदस्यों के बयान दर्ज करने आयी है। टीम फार्महाउस के हर कमरे की तलाशी भी लेगी।”

वहीं, इस पूरे हत्याकांड के बाद अब कुछ सवाल उठ रहे हैं जिनमें से एक सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये है कि, क्या गोवा पुलिस ने जांच में देर की? इसके साथ ही कुछ अन्य सवाल भी उठ रहे हैं…

बता दें, बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की 22-23 अगस्त की रात गोवा के होटल में मौत की खबर सामने आई। इसके बाद से अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इन 5 लोगों में पीए- सुधीर सांगवान, सुधीर का दोस्त- सुखविंदर, क्लब का मालिक- एडविन, ड्रग पेडलर- रामा और रिसॉर्ट का वेटर- दत्ता प्रसाद हैं। परिवार की तरफ से शुरुआत से ही साजिश का अंदेशा जताया जाता रहा है। सोनाली के परिवार ने पूरे मामले की पड़ताल के लिए सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1