jharkhand

नौकरानी को गर्म तवे से जलाने वाली निलंबित भाजपा नेता गिरफ्तार, बचाव में कही ये बात, पढें पूरा मामला

Seema Patra Profile: झारखंड (jharkhand) के रिटायर्ड आईएएस बीबी पात्रा की पत्नी और निलंबित बीजेपी नेत्री सीमा पात्रा (Seema Patra) को 8 साल तक नौकरानी को प्रताड़ित करने आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सीमा पात्रा (Seema Patra) ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। 29 साल की एक आदिवासी दिव्यांग लड़की को सीमा पात्रा (Seema Patra) ने 8 साल से घर में बंधक बनाकर यातनाएं दी।

पीड़िता ने क्या बताया
पीड़िता सुनीता ने बताया कि उसे भरपेट खाना नहीं दिया जाता था। रॉड से पिटाई करने के साथ गर्म तवे से जलाया जाता था। सुनीता ने बताया कि वह गुमला की रहने वाली है। उसे शुरू से ही प्रताड़ित किया जा रहा था। वो काम छोड़ना चाहती थी लेकिन 8 साल से घर में बंधक बनाकर रखा गया था। जब घर जाने के लिए कहती तो बुरी तरह से पिटाई की जाती थी। यहां तक बीमार होने पर इलाज भी नहीं कराया जाता था।

ऐसे किया गया रेस्क्यू
सुनीता ने बताया कि एक दिन किसी तरह मोबाइल पर सरकारी कर्मचारी विवेक आनंद को मैसेज भेजकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में जानकारी दी जिसके बाद अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराकर रांची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने सुनीता को रेस्क्यू किया। फिलहाल बनाया था।

SC-ST में मुकदमा दर्ज
रांची के अरगोड़ा पुलिस ने सीमा पात्रा (Seema Patra) के खिलाफ एससी-एसटी की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही आईपीसी की धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है। वहीं हटिया के डीएसपी राजा मित्रा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने घरेलू सहायिका का कथित तौर पर उत्पीड़न करने को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1