जेएनयू हिंसा मामले में 9 आरोपी छात्रों को क्राइम ब्रांच ने भेजा नोटिस

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ( JNU) में 5 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस पर लगातार सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में यूनिवर्सिटी के 9 छात्रों का फोटो सार्वजनिक कर उन्‍हें हिंसा का आरोपी बताया था। अब दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इन सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। इन 9 आरोपी छात्रों को सोमवार यानी 13 जनवरी को कमला मार्केट स्थित क्राइम ब्रांच के एसआईटी ऑफिस में पेश होने को कहा गया है। जहां इनसे जेएनयू हिंसा ममाले में पूछताछ की जाएगी।

JNU में 5 जनवरी को कुछ नकाबपोशों ने छात्रों और वहां के टीचरों पर हमला किया था।जिसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए थे। इस घटना से जेएनयू परिसर में हाहाकार मचा गया था। लोगों में दर के हालत पैदा हो गए।

ऐसे में 9 आरोपी छात्रों में छात्राएं भी शामिल हैं। दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें भी नोटिस जारी किया है। पुलिस ने छात्राओं से खुद ही पूछताछ का समय और जगह बताने को कहा गया है, ताकि वे बिना किसी दिक्‍कत के समय पर आकर पूछताछ में शामिल हो सकें। इतना ही नहीं इसके अलावा आरोपी छात्रों को कमला नगर स्थित एसआईटी के कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए पेश न होने वाले छात्रों को दोबारा से नोटिस जारी कर तलब किया जाएगा।

JNU में हुई हिंसा के खिलाफ देश के कई हिस्‍सों में विरोध-प्रदर्शन हुआ। देश के अन्‍य शैक्षिक संस्‍थानों के छात्र भी इसमें शामिल हुए। राजनीतिक दलों के हस्‍तक्षेप के बाद इस विवाद ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक अब में वामपंथी छात्र संगठनों और एबीवीपी एक-दूसरे पर हिंसा करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, दिल्‍ली पुलिस की ओर से जारी फोटो में दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1