Health workers shortage in Pakistan

स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से जूझ रहा पाकिस्तान,नेपाल में संकट बरकरार

पाकिस्तान में Corona संकट के बीच डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से बुरा हाल है। नेपाल का संकट भी बराबर बना हुआ है। यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक मई के अंत तक जारी रहेगी।

पाक में Corona महामारी के बीच हुई एक सेमिनार में चिंता जताई गई कि डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से देश जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है। पाकिस्तान विश्व के उन पांच देशों में है, जहां हेल्थवर्करों की सबसे ज्यादा कमी है। पाक में मरने वालों की संख्या 19 हजार के पार हो गई है।

नेपाल में Corona का संकट बना हुआ है। संक्रमण के हालात को देखते हुए अंतरराट्रीय उड़ानों पर मई के अंत तक के लिए रोक लगा दी गई है। भारत आने-जाने वाली दो फ्लाइट को इससे छूट दी गई है।

श्रीलंका में Covid की गति में तेजी को देखते हुए पाबंदियां कड़ी की जा रही हैं। रात ग्यारह बजे से सुबह 4 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान यात्रा पर भी प्रतिबंध रहेगा। केवल जरूरी सेवाओं और खाद्य सामग्री को लाने-ले जाने की अनुमति होगी।
ब्राजील : यहां मरने वालों की संख्या सवा 4 लाख से ज्यादा हो गई है। 24 घंटे में 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

अर्जेटीना : हर रोज संक्रमण के 25 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं।

रूस : हर रोज 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।

ब्रिटेन ने की Corona महामारी की खुली जांच की घोषणा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को घोषणा की कि वे Corona महामारी के दौरान किए गए कार्यो की खुली जांच कराएंगे। यह जांच अगले साल शुरू होगी। जांच में उन परिणामों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा, जिनमें महामारी से लड़ने में किन-किन बिंदुओं पर चूक या गलती हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1