ब्लैक फंगस का कैसे सामना करें कोविड से उबरे लोग? पढ़ें सरकार की एडवाइजरी

देश में जहां कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) घातक साबित हो रही है. वहीं, कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों में एक अलग तरह का जानलेवा संक्रमण सामने आया है. इसे ब्लैक फंगस या फिर म्यूकरमायकोसिस कहते हैं. अब तक देश में इस ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आए हैं. जिससे लोगों की जान तक चली गई है. ऐसे में सरकार की ओर से इस घातक संक्रमण को लेकर एडवायजरी जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि म्यूकरमायकोसिस की स्क्रीनिंग, इसकी जांच और फिर इलाज कैसे हो सकेगा. ब्लैक फंगस आम तौर पर उन लोगों को ही शिकार बना रहा है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता लगातार दवाइयों की वजह से बेहद कम हो चुकी है. अगर इसका वक्त पर इलाज नहीं होता है, तो इससे लोगों की जान पर भी बन रही है.

म्यूकरमायकोसिस की पहचान इसके लक्षणों से की जा सकती है. जो इस तरह हैं-
नाक बंद हो जाना
नाक और आंख के आस-पास दर्द और लाल होना
बुखार, सिरदर्द और खांसी
सांस फूलना और खून की उल्टियां
मानसिक रूप से अस्वस्थ होना, कंफ्यूजन की स्थिति

कैसे हो सकता है ब्लैक फंगस का संक्रमण ?
अनियंत्रित शुगर वाले लोगों को
स्टेरॉयड के इस्तेमाल से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाने से
लंबे वक्त तक आईसीयू में रहना
किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होना

कोविड सर्वाइवर्स को इसका रखना है ध्यान
हाइपरग्लाइसिमिया पर नियंत्रण करना जरूरी है.
कोरोना से सर्वाइव करने के बाद डायबिटिक मरीज ब्लड ग्लूकोज लेवल चेक करते रहें.
स्टेरॉयड लेते वक्त सही समय, सही डोज और अवधि का ध्यान रखें.
ऑक्सीजन थेरेपी के दौरान साफ पानी का इस्तेमाल करें.
एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल के इस्तेमाल के वक्त सावधानी बरतें.

क्या नहीं करना है?
किसी भी लक्षण को हल्के में बिल्कुल नहीं लेना है.
कोविड के इलाज के बाद नाक बंद होने को बैक्टीरियल साइनसिटिस नहीं मानें.
किसी लक्षण के नजर आने पर जरूरी जांच कराएं.
म्यूकरमायकोसिस का इलाज अपने आप करने में वक्त न गंवाएं.

क्या हैं सावधानियां ?
धूल वाली जगहों पर मास्क जरूर लगाए रहें.
गार्डेनिंग या मिट्टी में काम करते वक्त जूते, हाथों- पैरों को ढकने वाले कपड़े, ग्लव्स जरूर पहनें.
रोजाना नहाएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1