मदद को आगे आया सिटी मांटेसरी स्कूल, 70 लाख रुपये की दी मदद

Coronavirus से निपटने के लिए योगी सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। इस कड़ी में राजधानी लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS) ने Corona से लड़ने के लिए 70 लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की है। CMS की प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गांधी किंगडन और CMS. की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने 50 लाख और 20 लाख का चेक लखनऊ जिला प्रशासन को सौंपा।

CMS की प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गांधी किंगडन ने बताया कि इस धनराशि को प्रशासन द्वारा ‘जनता रसोईघर’ के उपयोग हेतु दान दिया गया है, जिसमें Lockdown के दौरान प्रतिदिन लगभग 50,000 गरीब लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि 50 लाख रूपयों की इस धनराशि में CMS. के लगभग 3 हजार शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने एक दिन के वेतन स्वरूप 35 लाख रूपयों का योगदान दिया, वहीं स्कूलमैनेजमेंट ने 15 लाख रूपये जोड़कर कुल 50 लाख रुपये की धनराशि कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद हेतु दान दी।

इन्हीं राहत कार्यों को आगे बढ़ाते हुए CMS की संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गांधी ने शुक्रवार को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से उनके कार्यालय में भेंट कर Corona राहत कार्यों हेतु उन्हें 20 लाख रूपयों का अतिरिक्त आर्थिक योगदान दिया। भारती गांधी ने बताया कि यह धनराशि जिलाधिकारी के माध्यम से इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी को प्रदान की जायेगी। जो कि Coronavirus से प्रभावित लोगों की सेवा में सक्रिय योगदान दे रही है।


इसके अलावा, स्कूल की 60 बसें भी Corona प्रभावित लोगों की सेवा में लगी हैं। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के अनुरोध पर सीएमएस की 60 बसें ड्राइवर व कंडक्टर के साथ प्रदेश के बार्डर पर फंसे लोगों को उनके गन्तव्य तक पहुचाने में मदद कर रही हैं। CMS की संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गांधी ने के मुताबिक सामाजिक कार्यों में CMS सदैव ही बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा है, और इस कठिन समय में भी अपने सामाजिक दायित्वों से कदापि पीछे नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1