PM मोदी ने अयोध्या में रखी श्रीराम मंदिर की आधारशिला, दीप जला लोग मना रहे उत्सव

रामनगरी अयोध्या में रामकथा का नया अध्याय आरम्भ हुआ है, 492 साल तक चली संघर्ष-कथा का अपना ‘उत्तरकांड’ है। अपनी माटी, अपने ही आंगन में ठीहा पाने को रामलला पांच सदी तक प्रतीक्षा करते रहे तो वहीँ दूसरी तरफ रामभक्तों की ‘अग्निपरीक्षा’ भी आज पूरी हो गयी।

PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अभिजीत मुहूर्त में श्रीराम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करने के साथ ही आधार शिला भी रखी।

भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले PM ने अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर में प्रभु राम के भक्त हनुमान दर्शन भी किया। PM नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राम सभी के हैं। वह सभी के मन में बसते हैं।

भूमि पूजन के बाद रामनगरी समेत पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आतिशबाजी की तो वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या में सरयू तट आरती में शामिल हुए।

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आबोहवा राममयी हो गयी, प्रधानमंत्री मोदी की दिए जलाने वाली अपील पर आज चहुँ ओर दिवाली सी जगमगाहट देखने को मिली।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1