Coronavirus cases in us

अमेरिका में एमयू वैरिएंट के दो हजार नए केस, कैलिफोर्निया में अस्पताल भरे, ICU में नहीं बची जगह

दुनिया के तमाम मुल्‍कों में टीकाकरण के बावजूद कोरोना के मामले कम नहीं हो रही हैं। आलम यह है कि महामारी से रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। अमेरिका में कोरोना का कहर फिर तेज हो रहा है। कैलिफोर्नियां में गंभीर मरीजों के बढ़ने के कारण अस्पताल भर गए हैं। लोगों को आइसीयू में मुश्किल से बिस्तर उपलब्ध हो रहे हैं। जान हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 करोड़ को पार कर गया है जबकि महामारी से मरने वालों की संख्‍या 45.6 लाख से ज्‍यादा हो गई है।

गौर करने वाली बात यह है कि कैलिफोर्निया में टीकाकरण के बावजूद संक्रमितों की संख्‍या में यह उछाल दर्ज किया गया है। गवर्नर गैविन न्यूसम ने बताया कि कैलिफोर्निया में 12 या उससे अधिक उम्र के 80 फीसद से ज्‍यादा लोगों को कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की कम से कम एक खुराक लगा दी गई है। महामारी के इस आंकड़े के साथ ही कैलिफोर्निया अमेरिका में सर्वोच्च टीकाकरण दर वाले राज्यों में से एक बन गया है।

कैलिफोर्निया में डेल्टा वैरिएंट के कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां की सेंट्रल वैली के अस्पतालों में स्थिति गंभीर है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में आइसीयू में जगह नहीं बची है। स्टाफ की जबर्दस्त कमी हो गई है। कहीं-कहीं तो दस फीसद ही स्टाफ बना हुआ है। कुछ स्थानों पर पिछले चार सप्ताह में नए मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है। अस्पतालों में निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए यहां के अधिकारी अब मरीजों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने पर विचार कर रहे हैं।

अमेरिका में 2000 नए मामले एमयू वैरिएंट के मिले हैं। इस वैरिएंट के ज्यादातर मरीज कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, टेक्सास और न्यूयार्क में हैं। ‘द न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स’ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में चार सितंबर को कोरोना संक्रमण के 1,60,901 नए मामले मिले जबकि एक दिन में 1544 लोगों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कोरोना के डेल्‍टा वैरिएंट से बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। बीते एक हफ्ते में बच्चों के मामले भी दो लाख से ज्यादा बढ़ गए हैं।

रूस में हर रोज 18 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। यहां कुल मरीजों की संख्या 70 लाख के पार हो गई है। वैक्सीन तेजी से लगने के बाद भी रूस में मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,645 नए मामले सामने आए हैं जबकि 793 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,012,599 हो गया है जबकि अब तक 187,200 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में हर रोज 37 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,973,995 हो गया है। ब्राजील ने चीन की सिनोवैक वैक्सीन पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये वैक्सीन जिस प्लांट में बन रही थीं, उसे लैटिन अमेरिका के स्वास्थ्य संगठन ने प्रमाणित नहीं किया हुआ है। यह रोक ऐसे समय में लगाई गई है, जब चीनी वैक्सीन की लाखों खुराक देश में आ गई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1