Rahul Gandhi Targets Central Government over Coronavirus Vaccine

कोविड वैक्सीन को लेकर राहुल का केंद्र पर हमला-बोले- सरकार की लापरवाही चिंताजनक

देश में Coronavirus के मामले कम होते दिखाई नहीं दे रहे हैं। कुल मामलों की संख्या 33 लाख के पार हो गई है। ऐसे में सबकी निगाहें वैक्सीन पर है। इसी बीच Corona के टीके को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भारत सरकार इसे लेकर लापरवाही दिखा रही है, जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि Coronavirus Vaccine की पहुंच को लेकर एक निष्पक्ष और समावेशी रणनीति अब तक तैयार हो जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक इसके कोई संकेत नहीं हैं। सरकार की यह लापरवाही चिंताजनक है।

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपना एक पुराना ट्वीट शेयर किया, जो उन्होंने 14 अगस्त को किया था। इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि भारत Coronavirus Vaccine के उत्पादक देशों में से एक होगा। इसकी उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट रूप से एक परिभाषित, समावेशी और न्यायसंगत रणनीति की आवश्यकता है।


भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में Coronavirus Vaccine का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है। भारत में भारत बायोटेक, जाइडस कैडिला और ऑक्सफर्ड वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। केंद्र ने राज्य सरकारों और वैक्सीन निर्माताओं सहित सभी हितधारकों के साथ सहयोग के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। यह समिति उपयुक्त टीकों का चयन, खरीद, वितरण और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होगी।
देश में अब तक कुल 33 लाख 10 हजार मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 33 लाख 10 हजार 235 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 7 लाख 25 हजार 991 एक्टिव केस है। 25 लाख 23 हजार 772 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 60 हजार 472 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में Corona के रिकॉर्ड 75 हजार 760 मामले सामने आए और 1,023 लोगों की मौत हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1