कोरोना वायरस ही नहीं 4 राज्यों में बर्ड फ्लू व स्वाइन फ्लू का भी खतरा

Coronavirus का खतरा अभी टला भी नहीं कि भारत में 2 और जानलेवा वायरस ने दस्तक दे दी ही। भारत में कोविड-19 के साथ ही बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू के मामले भी सामने आने लगे हैं। Coronavirus की तरह ही हाल-फिलहाल में बर्ड फ्लू की शुरूआत भी केरल से हुई है। केरल सरकार ने परप्पनंगडी में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद शनिवार को मुर्गियों को मारने का आदेश दिया है। केरल के कोझिकोड में भी 8 मार्च को बर्लड फ्लू के 2 मामले सामने आए थे। केरल के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार व पश्चिम बंगाल में भी पिछले कुछ दिनों में बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मामले मामले आ चुके हैं। ऐसे में इन तीनों राज्यों में Coronavirus के साथ ही बर्ड फ्लू व स्वाइन फ्लू का खतरा भी बढ़ गया है।


भारत में Coronavirus के कुल मरीजों की संख्या शनिवार दोपहर तक 84 हो चुकी है, जबकि इस Virus से देश में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है। Coronavirus का प्रकोप देश के 13 राज्यों में फैला हुआ है। WHO द्वारा इसे महामारी घोषित किए जाने के बाद से कई राज्य इसे महामारी घोषित कर स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा घर, स्वीमिंग पूल व जिम जैसी भीड़भाड़ जगहों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दे चुके हैं। इससे निपटने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में स्वाइन फ्लू व बर्ड फ्लू की दस्तक मुसीबत और बढ़ा सकती है।


केरल सरकार ने बर्ड फ्लू के केंद्र परप्पनंगडी व कोझिकोड में एक किलोमीटर के दायरे में सभी मुर्गे-मुर्गियों को मारने का आदेश दिया है। केरल के रोग निरीक्षण अधिकारी के मुताबिक बर्ड फ्लू से निपटने के लिए दोनों जगहों पर 35 विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। इन टीमों ने पोल्ट्री फार्मों से मुर्गियों को मारने और उनके निस्तारण का काम भी शुरू कर दिया है। साथ ही जिला कलेक्टर के आदेश पर प्रभावित क्षेत्र के आसपास 10 किलोमीटर के दायरे में अंडा, चिकन व अन्य जानवरों की खरीद-फरोख्त पर तत्काल रोक लगा दी गई है। मालूम हो कि केरल में अब तक कोरोना वायरस के भी 19 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में Coronavirus के पहले 3 मामले भी केरल से ही सामने आए थे। तीनों चीन से लौटे थे और इलाज के बाद ये पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं। यही वजह है कि केरल सरकार बर्ड फ्लू को लेकर काफी अलर्ट है।


केरल के अलावा उत्तर प्रदेश में पिछले करीब एक माह से बर्ड फ्लू के संकेत मिल रहे हैं। यूपी के वाराणसी शहर में पिछले करीब डेढ़ माह के दौरान पक्षियों की संदिग्ध मौत के कई मामले सामने आए हैं। फरवरी-2020 के शुरूआत में वाराणसी के रोहनिया अंतर्गत मोहन सराय इलाके में काफी संख्या में कौवों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। इनमें से तीन कौवों को जांच के लिए भोपाल की लैब में भेजा गया था, जिसमें से एक में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। वाराणसी के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बीबी सिंह ने 25 फरवरी 2020 को दैनिक जागरण से बातचीत में इसकी पुष्टि की थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने जहां मृत कौवे पाए गए थे, उससे 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद सभी पोल्ट्री फार्मों की जांच के आदेश दिये थे।

मार्च 2020 में भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि फार्म में अलग-अलग दिन आधा दर्जन से अधिक कौवे व बगुलों के मृत पाए जाने का मामला सामने आ चुका है। कृषि विज्ञान संस्थान, BHU के निदेशक प्रो. रमेश चंद ने 11 मार्च को दैनिक जागरण से बातचीत में बताया था कि पिछले कुछ दिनों में कृषि फार्म में 10 कौवे व बगुले मृत मिल चुके हैं। इसके बाद कर्मचारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इन कौवों की मौत की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है। इसके अलावा 13 फरवरी 2020 को वेस्ट यूपी के गाजियाबाद शहर में भी मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बर्ड फ्लू पर नजर रखने के लिए टीम टास्क फोर्स का गठन किया है। साथ ही गाजियाबाद में बर्ड फ्लू से निपटने के लिए एक कंट्रोल भी बनाया गया है। हालांकि, गाजियाबाद में हाल-फिलहाल में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं मिला है।

बिहार में Coronavirus और बर्ड फ्लू की आशंकाओं के बीच स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। बिहार में पिछले आठ दिनों में स्वाइन फ्लू के 6 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर है, उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। बिहार में 6 मार्च को एक युवती में पहली बार स्वाइल फ्लू की पुष्टि हुई थी। पटना सिटी के गायघाट मोहल्ले की इस युवती को तेज बुखार आ रहा था। Coronavirus के संदेह में इसकी जांच की गई तो स्वाइन फ्लू का पता चला था। सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर ने बताया कि बिहार में अब तक पटना, शास्त्रीनगर, रामकृष्ण नगर, गया घाट और मच्छरहट्टा से स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं। सभी संक्रमितों के परिवार को भी सावधानी बरतने को कहा गया है। साथ ही उन्हें भी वायरस से सुरक्षित रखने के लिए दवाएं दी गई हैं।

पश्चिम बंगाल में स्वाइन फ्लू के 13 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। प्रभावितों में मणिपुर की एक महिला, उसकी दस वर्षीय बेटी और 23 महीने का बच्चा भी शामिल है। पिछले सप्ताह भी सऊदी अरब से मुर्शिदाबाद लौटे एक व्यक्ति में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा कई और संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1