Coronavirus

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल कॉलेज अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोहराम लगातार जारी है। देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona) के 3,37,704 नए केस मिले हैं। ये कल के मुकाबले 9,550 कम हैं. इस दौरान 488 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले 3 लाख 47 हज़ार केस सामने आए थे। थोड़ी राहत की बात ये है कि दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में कोरोना (Corona) के केस लगातार घट रहे हैं। लेकिन कुछ दक्षिणी राज्यों ने देश की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को कर्नाटक में कोरोना (Corona) के 48,049 नए मामले सामने आए और 22 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। राज्य में सामने आए नए मामलों में 29,068 अकेले बेंगलुरु नगर से हैं, शहर में महामारी से और 6 लोगों की मौत भी हुई है। उधर, तमिलनाडु में शुक्रवार को संक्रमण के 29,870 नए मामले सामने आए ,जबकि 33 और लोगों की महामारी से मौत हो गई।

शुक्रवार को देशभर में कोरोना (Corona) से 703 लोगों की मौत हुई है। जबकि एक दिन पहले 491 लोगों की मौत हुई थी। ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) के 48,270 नए मामले सामने आये जिनमें ओमीक्रोन के 144 मामले शामिल हैं। वहीं 52 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। दैनिक कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण एक दिन पहले की तुलना में 2,073 बढ़ गया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 (Covid-19) के मद्देनजर शनिवार को राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की अवधि बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दी। एक सरकारी बयान के अनुसार इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूलों की बंदी 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई है और ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। सरकार ने पहले राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1