चीन में फैला कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में दस्तक दे रहा है। कोरोना वायरस की चपेट में आने से चीन में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 170 पहुंच गया है। जबकि 7783 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हो गई है। वुहान से केरल लौटा छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित है। बता दें कि कोरोना वायरस श्रीलंका, इंडोनेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, तिब्बत समेत कई देशों में पहुंच चुका है। भारत सरकार चीन के वुहान में मौजूद भारतीयों को स्वदेश लाने की तैयारी कर रही है।

