देश में कोरोना वायरस के कुल 11,933 मामले, 392 की मौत, 1343 मरीज रिकवर

कोरोना वायरस का कहर अपने चरम पर है। इस वक्त कोरोना संक्रमण के देश भर में कुल मामलो की संख्या 11 हजार 9सौ 30 के पार पहुंच गई है। इनमें 10197 एक्टिव मरीज हैं। जिसमें से 1343 मरीज ठीक हो चुके है वहीं संक्रमण से 392 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमण के मामलों में 1118 की वृद्धि हुई है। कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक शामिल हैं। कोरना से मरने वालों मे सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। बीते मंगलवार की शाम से देशभर में कुल 39 लोगों की मौत हुई है। 18 मौतें महाराष्ट्र से, छह उत्तर प्रदेश से, चार गुजरात से, तीन मध्य प्रदेश से, दिल्ली और कर्नाटक से दो-दो और तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब और मेघालय से एक-एक मौतें हुई है। अब तक सबसे ज्यादा कोरोना से महाराष्ट्र में मौत हुई है। आकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अबतक 178 मौतें हुई हैं। वहीं मध्य प्रदेश में 53, दिल्ली और गुजरात में 30-30, तेलंगाना में 18 मौतें हुई हैं। पंजाब में 13 मौतें हुई हैं, तमिलनाडु में 12, जबकि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 11-11 मौतें हुई हैं. आंध्र प्रदेश में नौ मौतें, पश्चिम बंगाल में सात मौतों हुई हैं. जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से चार लोगों की जान गई है जबकि केरल, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. झारखंड में दो मौतें हुई हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है।

इसके साथ ही सरकार ने कोरोना के रोकथाम के लिए कई तरह की नई गाइडलाइन बनाई है। जिसके मुताबिक सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर अब कुछ सौ रुपये के जुर्माने की सजा से लेकर हत्या के प्रयास तक के आरोप लगाए जा सकते हैं। केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन के लिए जारी अपने संशोधित दिशानिर्देशों में कहा कि यह कृत्य आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अपराध माना जाएगा। बता दें कोरोना संक्रमण के मामले में डॉक्टरों का कहना है कि खांसी और छींकने से हवा में फैलने वाली बूंदों से यह संक्रमण फैलता है। इसलिए लोगों को एकदूसरे से दूरी बनाये रखने को कहा गया है।


Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1