कोरोना ने दिया बॉलीवुड को बड़ा झटका

चीन के वुहान से शुरू Coronavirus एक विश्वव्यापी महामारी का रूप ले चूका है जिसकी घोषणा WHO ने की थी। लोगो में तब से इसको लेकर डर दिखाई दे रहा है ये असर अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानि बॉलीवुड में भी इसका असर साफ़ साफ़ दिख रहा है। कई बड़ी फिल्मो को भारी नुकसान हो रहा है। दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, केरल और जम्मू और कश्मीर के कई शहरों में थिएटर बंद किये जा रहे हैं और ऐसा होने से जो फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं उन्हें भारी नुक़सान से गुज़रना पड़ रहा है.कई कलाकारों ने Coronavirus संक्रमण की वजह से अपने बने-बनाए प्लान बदल दिए हैं।

कई फ़िल्मों की शूटिंग रोकी जा चुकी हैं और कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट तक हटा दी गई हैं। इसमें अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी जो की 24 मार्च को रिलीज़ होने जा रहे थे उसकी रिलीज़ डेट बड़ा दी गई है। फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का कहना है कि जब तक Coronavirus का खतरा पूरी तरह टल नहीं जाता, तब तक यह फिल्म रिलीज़ नहीं होगी।

यह फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक मानी जा रही है क्योंकि इस फ़िल्म में तीन बड़े सुपरस्टार यानि अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे सितारे एक साथ नज़र आ रहे हैं. यह एक बड़े बजट की फ़िल्म है और रोहित शेट्टी नहीं चाहते कि फ़िल्म को कोई नुकसान हो। इसी के साथ साथ अब विदेशो में भी शूटिंग बंद करा दी गई है। जहा सलमान खान की फिल्म राधे की भी शूटिंग रोक दी गई है। जहा इस फिल्म की शूटिंग पहले विदेश में होने वाली थे लेकिन Corona की वजह से अब इसे मुंबई में शूट किया जायेगा।

कई राज्यों के सिनेमा हॉल हुए बंद…

फिल्मो की शूटिंग के अलावा हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्मे ‘बाघी 3’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ की कमाई पर भी Coronavirus का असर दिखने लगा है। इन फिल्मो की कमाई पर इसका असर काफी पडा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1