विश्व स्वास्थ्य सभा की बैठक आज, COVID-19 पर होगी निष्पक्ष जांच पर चर्चा

दुनियां पर साल की शुरूआत से छाया कोरोना महामारी का खतरा है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी दुनियां इस वक्त कोरोना वायरस की गिरफ्त में है। इस अनदेखे दुश्मन ने अब तक 47 लाख 10 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं, तो 3 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पूरी दुनिया इस वक्त चीन की ओर शक की नजर से देख रही है वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दुनिया के करीब 62 देश ऐसे हैं जो ये जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे कोरोना वायरस इंसानों तक पहुंचा। भारत ने भी आधिकारिक तौर पर इन देशों को अपना समर्थन देते हुए यूरोपीय यूनियन और ऑस्ट्रेलिया की ओर से जांच की मांग वाले दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है। इस सभा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी। बांग्लादेश, कनाडा, रूस, इंडोनेशिया, साउथ अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, जापान समेत 62 देशों के शामिल होने की खबर है।

आपको बता दें WHO की 73वीं विश्व स्वास्थ्य सभा आज से शुरू होने जा रही है। इस वार्षिक बैठक के लिए ही एक खास मसौदा तैयार किया है। जिस पर यूरोपीय यूनियन और ऑस्ट्रेलिया समेत भारत ने भी हस्ताक्षर किया है। इसमें निष्पक्ष, स्वतंत्र और व्यापक जांच की बात कही गई है।वहीं कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत के बाद से पहली बार भारत आधिकारिक रूप से एक पक्ष खड़ा हुआ है। आज होने वाली विश्व स्वास्थ्य सभी की बैठक में कोविड-19 से संबंधित स्वतंत्र और व्यापक जांच का मुद्दा उठाया जाएगा।

बता दें कि चीन पर कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों की जानकारी छिपाने का आरोप है। ताजा घटनाक्रम की बात करें तो वहां कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभाने वाले शीर्ष अधिकारी और डॉक्टर झोंग नानशान ने भी खुलासा किया है कि स्थानीय अधिकारियों ने कोरोना से जुड़ी प्राथमिक जानकारी को छिपाया था। हालांकि चीन की सरकार ने जानकारी छिपाने के आरोपों को पहले ही नकार दिया है। वहीं WHO डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस पर चीन का पक्ष लेने का भी आरोप भी लगाया जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1