कोरोना वायरस महामारी का संकट दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों पर बना हुआ है। पूरे यूरोप समेत अमेरिका भी इस महामारी के कहर का शिकार बना हुआ है। अमेरिका में इस महामारी ने सबसे अधिक तबाही मचाई है। बता दें पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 1450 से अधिक मौतें हुई हैं। पिछले कुछ दिनों में एक दिन में हुई मौतों का ये सबसे कम आंकड़ा है, हालांकि औसतन अमेरिका में हर दिन करीब 3000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहीं लगातार मौत के आंकड़े भी 1000 के ऊपर ही रहा है। अब तक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ कर 67 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वही इसकी चपेट में अभी भी 11 लाख से ज्यादा लोग हैं। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये दावा किया है कि इस साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन लोगों तक उपलब्ध होगी।
इसी बीच आज से अमेरिका में भी धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है। यहां कई राज्यों ने अपने यहां बाजार-दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है। टेक्सास जैसे राज्य सिनेमा घर, बार, रेस्तरां खोलने की इजाजत भी दे चुके हैं। अनुमान है कि अमेरिका के कुल 50 राज्यों में से करीब 35 राज्यों ने आज से धीरे धीरे लॉकडाउन में छूट देना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में हालात पहले से कुछ बेहतर है, और अमेरिका पूरी तरह से खुलने के लिए अब तैयार है। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा कि देश में लोगों को कोरोना वायरस के डर के साथ साथ नौकरी जाने की चिंता भी सता रही है, ऐसे में हमें दोनों ही समस्याओं का हल निकालना होगा।