देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 5 सौ के पार, 240 से ज्यादा मौत

कोरोना वायरस का कहर अपने चरम पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक 7529 संक्रमित मरीज हो चुके हैं। यानी भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार के पार चली गई है। जिस तेजी से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, उसे देखकर ऐसा लगता है मानों सरकार और प्रशासन की सारी कोशिशे बेकार हैं। बता दे देशभर में 642 लोग कोरोना से हुए ठीक हुए हैं, जबकि 242 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1800 के पार पहुंच गया है। वहीं यहां अबतक सबसे ज्यादा 110 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 586 COVID-19 समर्पित अस्पताल और 1 लाख से अधिक आइसोलेशन बेड और 11,500 ICU बेड हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अगर लॉकडाउन लागू नहीं किया जाता तो कोविड-19 के मामले 41 फीसद बढ़ जाते, जिससे 15 अप्रैल तक देश में 8.2 लाख कोरोना के मामले सामने आ सकते थे। बता दें देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1035 नए मामले सामने आए हैं, और 40 मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक, महाराष्ट्र में 110, गुजरात में 19, मध्य प्रदेश में 33, पंजाब में 11, दिल्ली में 14, तमिलनाडु में 8, तेलंगाना में 9, आंध्र प्रदेश में 6, कर्नाटक में 6, पश्चिम बंगाल में 5, जम्मू-कश्मीर में 4, उत्तर प्रदेश में 4, हरियाणा में 3, राजस्थान में 3, केरल में 2, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिसा में एक-एक मौत हुई है। देश में कोविड-19 के कहर को देखते हुए ये तय माना जा रहा है कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1