क्या कोरोना को लेकर उत्तर कोरिया छिपा रहा है सच, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

जहां इस वक्त पूरी दुनियां कोरोना वायरस की मार झेल रही है, तो वहीं दूसरी ओर उत्तर कोरिया सार्वजनिक तौर पर अपने यहां कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं आने की पुष्टी कर रहा है। एक रिपोर्ट की माने को उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन दुनियां से कोरोना वायरस के मामलो से इनकार कर रहा है। हालांकि, उत्तर कोरिया के इस दावे को लेकर तमाम सवाल खड़े किए जा रहे हैं। ‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ की रिपोर्ट की माने तो उत्तर कोरिया के अधिकारी गोपनीय तरीके से अन्य देशों के समकक्षों से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मदद गुहार लगा रहे हैं। एक अन्य न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट की माने तो उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी मास्क और टेस्ट मशीन के आयात की मांग की है। उत्तर कोरिया न्यूज वेबसाइट डेली एनके के मुताबिक, जनवरी से फरवरी के बीच कोरोना वायरस से उत्तर कोरिया के 180 सैनिकों की मौत हुईं और 3700 सैनिकों को क्वारनटीन किया गया। आपको बता दें पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 7 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 36 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। लेकिन उत्तर कोरिया लगातार खुद को इससे अलग बता रहा है।  

वहीं दक्षिण कोरिया के लगभग सभी  मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस से कई मौतें हुई हैं लेकिन उत्तर कोरिया दुनियां से अपने यहां मौतों के आकड़ों और संक्रमितों की संख्या को लगातार छिपा रहा है। सूत्रो का ये भी कहना है कि उत्तर कोरिया में हेल्थकेयर सिस्टम अन्य देशों की तुलना में बहुत कमजोर है और मेडिकल उपकरण भी पर्याप्त मात्रा नहीं है। ऐसे में उत्तर कोरिया अन्य देशो से मेडिकल उपकरणों की मांग कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1