लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना संक्रमण बड़ी ही तेजी से फैल रहा है। इससे निपटने के लिए हर राज्य अपने अपने स्तर पर कई ठोस कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने भी महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बता दें फरीदाबाद के बाद अब गुरुग्राम बॉर्डर को भी सील करने का फैसला किया गया है। आज सुबह 10 बजे से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील कर दिया जाएगा। केवल उन लोगों को ही दिल्ली से हरियाणा आने-जाने की इजाजत होगी, जिनके पास गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया पास होगा। इस बाबत गुरुग्राम के जिलाधिकारी और उपायुक्त अमित खत्री की ओर से जो आदेश जारी किए गए हैं उसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए ये कदम उठाना जरूरी है। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार दी गई छूट के तहत पहले से जिन्हें अनुमति दी गई है, वो ही सीमा पार आ जा सकेंगे। इनके अलावा बहुत ही जरूरी होने पर सीमा पार आने जाने के लिये जिलाधीश कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। ये अनुमति भी बहुत जरूरी कार्य के लिए ही दिया जाएगा।
वहीं सरकारी कार्यालयों अधिकारी, प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय, वित्त, रक्षा, डाक विभाग, आपदा प्रबंधन और प्रारंभिक चेतावनी देने वाली एजेंसियां, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों को कार्यालय का पहचान पत्र दिखाने पर ही बॉर्डर पार करने की इजाजत दी जाएगी। हालांकि, इन्हें आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा और उसे हमेश अपने फोन ने ऑन रखना अनिवार्य होगा। इसके अलावा गुरूग्राम से दिल्ली में प्रवेश करते समय सीमा पर इनकी थर्मल स्कैनिंग और रोग सूचक स्क्रीनिंग भी की जाएगी। वहीं जरूरत पड़ने पर रैपिड टेस्टिंग सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। जारी किए गए आदेश में एंबुलेंस, एटीएम कैश वैन, एलपीजी, ऑयल कंटेनर या टैंकर को भी अनुमति होगी. सब्जियां, फल, अनाज, अंडे, मांस, मुर्गी, दूध, अनाज, सामान आपूर्ति करने वालों, दवाओं, चिकित्सा उपकरणों, पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर, वेंटीलेटर को भी छूट के दायरे में रखा गया है।