देश में आयुर्वेदिक दवा का शुरू हुआ क्लिनिकल ट्रायल, सकारात्मक परिणाम की उम्मीद

भारत समेत पूरी दुनियां कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए कई दवाओं और वैक्सीन पर रिसर्च कर रही है। लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली है। हालांकि अमेरिका ब्रिटेन समेत कुछ देशों ने ये दावा भी किया है कि साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन और दवा बना ली जाएगी। वहीं भारत में भी कई दवाओं पर शोध किए जा रहे हैं। इन सबके बीच अब भारत में भी आयुर्वेद की दवाओं का कोरोना के पॉजिटिव मरीजों पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है। बता दें केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने क्लिनिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन टीम के साथ मिलकर राजस्थान के जयपुर के रामगंज में 12000 लोगों पर आयुर्वेद की एक इम्यूनिटी की दवा की टेस्टिंग शुरूआत किया है। कोरोना वायरस पर शोध के दौरान राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने चार अलग अलग दवाएं बनाए हैं। जिसमें से आयुष 64 दवा से साकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। इस दवा का ट्रायल कोरोना के पहले चरण के मरीजों पर जयपुर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

बता दें आयुष मंत्रालय की ओर से इस बाबत ज्यादा जानकारी देते हुए कहा है कि इस क्लीनिकल ट्रायल में जो दवा प्रयोग की जा रही है उसे पहले मलेरिया के मरीजों को दिया जाता था लेकिन इसमें कुछ बदलाव इसे कोविड-19 के मरीजों को दिया जा रहा है और इसके शुरूआती परिणाम अच्छे मिल रहे हैं। इसके साथ ही ये भी कहा गया कि फिलहाल 12000 लोगों को लेकर आयुर्वेदिक दवा संशमनी बूटी के इम्यूनिटी बूस्टर का ट्रायल भी शुरू किया गया है। जिसके परिणाम 3 से 4 महीने में सामने आएंगे।

देश में अब हर दिन करीब 8 से 10 हजाए नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2 लाख 36 हजार 657 तक जा पहुंची है। वहीं 1 लाख 16 हजार तक एक्टिव केस हैं। साथ मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं। अबतक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने वालों के आंकड़े भी हर दिन बढ़ रहे हैं। अब तक 1 लाख 14 हजार 72 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1