देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है इस बार बहुत से ग्रीन जोन वाले इलाको में नियमों के साथ कई दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है। इसमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं लेकिन जिस तरह से बीते सोमवार को शराब खरीदने को लेकर लोगों होड़ लग गई और कोरोना को लेकर बनाए गए सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सारे ही नियम ताख पर रख दिए गए। इसे देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब के दामों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। दिल्ली में आज से शराब महंगी हो गई है। केजरीवाल सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने का फैसला लिया है। आपको बता दें ये फीस MRP पर 70 फीसदी लगेगी।
आपको बता दें इससे पहले हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी शराब पर कोविड-19 सेस लगाया था जिससे पहले के मुकाबले अब हरियाणा में भी शराब के दाम बढ़ गए हैं। बीते सोमवार से देश के कई शहरों में शराब की दुकानें खुल गई हैं। सोमवार को दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली।
बता दें दिल्ली के कई इलाके में तो भगदड़ भी मची। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को कोई पालन नहीं किया गया। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कहीं भी अगर इस तरीके की घटना हो रही है, तो वह मुझे विचलित करती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मुझे दुख और आश्चर्य होता है कि किसी भी सरकार ने ऐसा निर्णय लिया केवल दिल्ली में ही कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 4 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं 64 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही पूरे देश में अबतक लगभग 43 हजार कोरोना एक्टिव केस हैं।