बिहार में हाल ही विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कोरोना संकट बिहार के लिए किसी इंतहान से कम नहीं है। बिहार में भी कोरोना के संक्रमण ने अब जोर पकड़ लिया है। हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के नए केस सामने आ रहे हैं। आंकड़ा 10 हजार के पार चला गया है। तो वहीं बीते 24 घंटे में 1625 नए संक्रमित केस की पुष्टी हुई है। बीते 21 जुलाई को 908 जबकि 22 जुलाई को 717 कोरोना मरीज सामने आए थे। ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ इंतजाम को लेकर बिहार सरकार के दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है।
बता दें बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस का टेस्टिंग करना ही अपने आप में एक बड़ा टास्क बनता जा रहा है। बिहार में कोरोना टेस्ट कराने के लिए मरीजों को घंटों लाइन में खड़े होना पड़ रहा है। साथ ही भीड़ ज्यादा होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रही हैं।
वहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार तक 30066 था जो 1625 नए संक्रमित मिलने के साथ ही 31691 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दो दिन में 10120 सैंपल की जांच में 1625 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो पिछले 24 घंटे में 1083 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है। जिसके बाद प्रदेश में महामारी को अब तक मात देने वालों की संख्या 20959 हो गई है।
बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मंगलवार को 11, बुधवार को 10 के बाद गुरुवार को महामारी की वजह से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें जदयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव भी शमिल हैं। अब तक पूरे राज्य में कोरोना वायरस की वजह से कुल 224 लोगों की मौत हो चुकी है।

