देश में Corona संक्रमितों की संख्या 8000 के पार, अबतक 273 की मौत

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान Coronavirus संक्रमण के 900 से अधिक नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8356 हो गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 34 लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या 273 पर पहुंच गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान Corona के 909 नये मामले सामने आने के साथ ही अब तक इसके कुल 8356 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 71 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक Corona संक्रमित 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार Coronavirus का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। Corona से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 1761 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 127 लोगों की मौत हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 17 लोगों की मौत हुई और 187 लोग संक्रमित हुए हैं।

संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटे में 166 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण कुल 1069 लोग पीड़ित हुए हैं और मृतकों की संख्या छह बढ़कर 19 हो गयी है। इसके बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक 969 लोग संक्रमित हैं और पिछले 24 घंटों में दो लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 10 हो गयी है। मध्य प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी गयी और वह शनिवार के 435 लोगों की तुलना में लगभग 100 की बढ़त के साथ 532 हो गयी। राज्य में मृतकों की संख्या तीन बढ़कर 36 हो गयी है। तेलंगाना में अब तक 504 लोग संक्रमित हुए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। केरल में 364 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1