CORONA RETURNS: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना नये मामलों में इजाफ दर्ज किया जा रहा है। इधर देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ने डराने शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1904 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि 1411 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गये हैं। पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मृत्यु भी हो गयी है।

नये मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के केस बढ़कर 6,59,619 हो गये हैं, जबकि 6,40,575 ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब भी कोरोना के सक्रिय मामले 11,012 हैं। जबकि यहां अब तक 8,032 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3177 नये मामले दर्ज किये गये हैं। जबकि 2600 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस लौट गये हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से यहां 55 लोगों की मौत हो चुकी है। नये मामलों के साथ नागपुर में कोरोना के कुल मामले में बढ़कर 2,21,997 हो गये हैं। जबकि अब तक यहां 1,78,713 लोग ठीक हो चुके हैं। नागपुर में अब तक कोरोना से 4986 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि यहां अब भी 38,298 सक्रिय मामले हैं।

जबकि 1352 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से तमिलनाडु में 14 लोगों की मौत भी हुई है। यहां अब भी कोरोना के 13,983 सक्रिय मामले रह गये हैं। केरल में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 1549 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि 1897 रिकवर हुए और 11 लोगों की मौत भी हो गयी है। केरल में कोरोना के अब भी 24,223 सक्रिय मामले रह गये हैं।

जम्मू-कश्मीर में भी एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 235 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि 126 लोग ठीक हुए। यहां अब भी कोरोना के 2110 सक्रिय मामले रह गये हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1