प्रियंका ने CM योगी को लिखी चिट्ठी, दो बॉर्डर से 1000 बसें चलाने की मांगी अनुमति

कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi ने उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ को एक और पत्र लिखा है। इस पत्र में Priyanka Gandhi ने प्रवासी श्रमिकों के लिए कांग्रेस की ओर से बसें चलाए जाने की अनुमति देने की मांग की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व कांग्रेस विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर Priyanka का यह पत्र योगी को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आरके चैधरी और श्याम किशोर शुक्ला शामिल थे।

पत्र में Priyanka ने लिखा है कि लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश के मजदूर देश के कोने-कोने से पलायन कर वापस लौट रहे हैं। सरकार की कई घोषणाओं के बावजूद पैदल आ रहे इन मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। प्रदेश में अब तक करीब 65 मजदूरों की अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। जोकि सूबे में Corona महामारी से मरने वालों की संख्या से भी अधिक है। Priyanka Gandhi ने CM योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में लिखा है कि इन गरीब श्रमिकों को सुरक्षित उनके घर पहुँचाने के लिए कांग्रेस पार्टी 500 बसें गाजीपुर बार्डर गाजियाबाद और 500 बसें नोएडा बार्डर से चलाना चाहती है।

इसका पूरा खर्चा कांग्रेस पार्टी वहन करेगी। महामारी से बचने के सब नियमों का पालन करते हुए प्रवासी श्रमिकों को मदद करने के लिए हम 1000 बसों को चलाने की आपसे अनुमति चाहते हैं। पत्र के अंत में प्रियंका ने लिखा है कि राष्ट्रनिर्माता मजदूरों को इस तरह नहीं छोड़ा जा सकता है। कांग्रेस पार्टी इनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1