Congress leader

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का कोरोना से ठीक होने के बाद निधन

कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव का Coronavirus से निधन हो गया है। वे महज 46 साल के थे। सातव को पिछले महीने ही कोरोना हुआ था। पिछले कुछ दिनों से पुणे के एक हॉस्पिटल में वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। कहा जा रहा है कि सातव कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को Coronavirus से संक्रमित पाए गए थे। कहा जा रहा है कि सातव को बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था और उनकी हालत गंभीर थी। बाद में उन्हें पुणे के जहांगीर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

राजीव सातव की मौत के बाद कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें याद करते हुए लिखा है- राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी।

सुरजेवाला का ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, ‘मुझे अपने दोस्त Rajiv Satav के खोने का बहुत दुख है। उनमें नेता के तौर पर काफी क्षमता थी। उन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को आगे बढ़ाया।’

राजीव सातव को साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हिंगोली सीट से बड़ी जीत मिली थी। उन्होंने शिवसेना के सुभाष वानखेड़े को हराया था। फिलहाल वे राज्यसभा सांसद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1