कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रह चुके डॉ. अम्मार रिजवी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए है। रिजवी ने बीजेपी महासचिव अरूण सिंह की उपस्थिति में पार्टी मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण की। रिजवी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं। बता दें कि उन्होंने इस वर्ष अप्रैल में कांग्रेस के संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था ।
डां. अम्मार रिजवी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी कार्यशैली और नीतियों से काफी प्रभावित रहे हैं। वहीं पिछले साल प्रधानमंत्री ने रिजवी को सऊदी अरब का गुडविल एंबेसडर भी बनाया गया था। उन्होने कहा कि जब वह हज के लिये गए थे, तब सऊदी अरब में लोग प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों में बीजेपी के बारे में एक प्रकार की गलतफहमी और भ्रम पैदा करने का काम किया जा रहा है। हमें बीजेपी को लेकर इस प्रकार के भ्रम लोगो में दूर करना है । रिजवी ने ध्यान दिलाते हुए कहा कि उनके आल इंडिया माइनोरिटी फोरम फॉर डेमोक्रेसी ने लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी उपाध्यक्ष जे पी नड्डा के मार्ग दर्शन में काम करेंगे ।