दिल्ली दंगा पर दोनों सदनों में हंगामे के चलते कार्यवाही कल सुबह तक स्थगित

Budget सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। यह 3 अप्रैल तक चलेगा। पहले दिन दोनों सदनों में Delhi Violence पर हंगामा हुआ। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने गृहमंत्री Amit Shahके इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी की। संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने भी कांग्रेस, AAP पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने प्रदर्शन किया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस पर विपक्ष और खासकर कांग्रेस को नसीहत दी।

लोकसभा में नारेबाजी

लोकसभा में कार्यवाही की शुरुआत बिहार के वाल्मीकि नगर से सांसद बैधनाथ प्रसाद महतो को श्रद्धांजलि के साथ हुई। इसके बाद सदन को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही दिल्ली हिंसा पर विपक्ष ने हंगामा किया। यहां भी सदन 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। दोनों सदनों की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो Delhi Violence को लेकर फिर नारेबाजी शुरू हो गई। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने गृहमंत्री Amit Shah के इस्तीफे की मांग को लेकर नारे लगाए। राज्यसभा में भी यही हुआ। इसके बाद दोनों ही सदनों की कार्रवाई को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

जोशी का कांग्रेस पर तंज

लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों के हंगामे से नाराज संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “यहां वो लोग हंगामा कर रहे हैं जिन्होंने 1984 के सिख दंगों में 3000 हजार लोगों के मारे जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी।” संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर संसद में बहस के लिए तैयार है। बजट सत्र के पहले चरण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया था।

अधीर रंजन का सरकार पर हमला

सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार Delhi Violence को रोकने में नाकाम साबित हुई है। चौधरी ने कहा, “कांग्रेस संसद में दिल्ली हिंसा का मामला उठाएगी। हम गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे। देश की राजधानी में हिंसा उनकी निगरानी में हुई। यही पश्चिम बंगाल में भी हो रहा है। वहां भी गोली मारो सालों को, जैसे भड़काऊ नारे लगाए जा रहे हैं। BJP देश को मजहब के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है। टुकड़े-टुकड़े गैंग की असली कमान तो BJP के हाथ में है। धीरे-धीरे पूरा देश सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आ रहा है।”

हिंसा पर राजनीति न हो: मेघवाल
संसदीय कार्य राज्यमंत्री मेघवाल ने कहा, “सरकार Delhi Violence के मुद्दे पर संसद में बहस के लिए तैयार है। विपक्षी दलों की तरफ से जो नोटिस आ रहे हैं, उसमें Delhi Violence का मुद्दा उठाया जा रहा है, सरकार भी इस मुद्दे पर संसद में बहस के लिए तैयार है लेकिन किसी को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए बहस होनी चाहिए।” माना जा रहा है कि इस सत्र में सरकार सरोगेसी और टैक्स विवादों के निपटारे के लिए नए बिल ला सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1