महाराष्ट्र विधान परिषद 2020 (Maharashtra Council Polls 2020) की 9 सीटों के लिए 21 मई को होने वाला चुनावी मुकाबला रोमांचक हो गया है। कांग्रेस ने 2 प्रत्याशी खड़ा करने का फैसला किया है। इससे घमासान तेज हो गया है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बाला साहेब थोराट (Balasaheb Thorat) ने शनिवार को दूसरा उम्मीदवार उतारने की घोषणा करके CM उद्धव ठाकरे का कांग्रेस पार्टी ने सिरदर्द बढ़ा दिया है। उद्धव कांग्रेस को 2 उम्मीदवारों के बजाय महज एक उम्मीदवार को ही चुनाव में उतारने की सलाह देते रहे लेकिन कांग्रेस ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया है।
कांग्रेस के इस कदम से CM ठाकरे की MLC कुर्सी हासिल करने की राह मुश्किल हो गई है। CM कुर्सी बचाने के लिए CM ठाकरे को 27 मई तक प्रदेश के किसी भी एक सदन की सदस्यता हासिल करना संवैधानिक बाध्यता है अन्यथा उन्हें CM कुर्सी छोडने की नौबत भी आ सकती है।
इससे पहले, कांग्रेस एक प्रत्याशी उतारने पर सहमत हो गई थी लेकिन शनिवार शाम पार्टी ने अचानक दूसरा उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी। कांग्रेस की ओर से बीड जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकिशोर उर्फ पापा मोदी कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार होंगे। अब ठाकरे का विधान परिषद में जाने का रास्ता साफ थोड़ा मुश्किल हो गया है।
चुनाव में महाविकास आघाडी में फंसे इस नए पेंच को शिवसेना और NCP जल्द ही सुलझा लेने का दावा कर रही हैं। शनिवार को कांग्रेस हाईकमान ने राजेश राठौर के नाम पर MLC चुनाव के लिए मुहर लगाई थी लेकिन उसके बाद बालासाहेब थोरात ने राजेश राठौर के साथ-साथ राजकिशोर उर्फ पापा मोदी को भी विधान परिषद के चुनावी समर में उतारने का ऐलान कर महाराष्ट्र की सियासत गर्मा दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस पार्टी विधान परिषद में दो सीटों के लिए मर रही है और मुझे राजेश राठौर और राजकिशोर उर्फ पापा मोदी की उम्मीदवारी की घोषणा करने में खुशी हो रही है। आप दोनों को बधाई और शुभकामनाएं!”