UP के सभी स्कूल व कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद- CM योगी

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ Coronavirus अब पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया है। वहीं भारत में अबतक 131 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बचाव के लेकर यूपी सरकार भी अलर्ट हो गई है। मंगलवार को CM योगी ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रदेश के सभी स्कूल व कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। पहले प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल व कॉलेज 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया था।

लोकभवन में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद करने के साथ ही परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सरकार जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के धार्मिक गुरूओं से अपील करेगी कि वह मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारों तथा गिरिजाघरों में भीड़ को रोकें । इसके साथ ही प्रदेश में धरना प्रदर्शन पर भी पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने बताया कि दैनिक मजदूरी कर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले लोगों के भरण पोषण के लिये सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में श्रम मंत्री और कृषि मंत्री की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। सरकार गरीबों के खातों में कुछ पैसा डाला सकती है। साथ यह भी फैसला लिया गया है कि निजी क्षेत्र के लोग घर से काम करें तथा Coronavirus से पीड़ित सरकारी कर्मचारी को पूरी तन्ख्वाह मिलेगी। वहीं Coronavirusसे संक्रमित मरीज का मुफ्त इलाज होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1