Akhilesh Yadav

सीएम योगी का सपा पर हमला-‘चाचा-भतीजा झोला लेकर वसूली पर निकल जाते थे, आज बिना भेदभाव हुई भर्ती…

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर ज़ोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि आज यूपी में 60,244 युवाओं की बिना सिफारिश के भर्ती हो गई. बिना किसी भेदभाव के सभी को समान अवसर मिल रहे हैं. लेकिन, सपा सरकार में चाचा-भतीजा दोनों झोला लेकर वसूली के लिए निकल जाते थे. बिना पैसों के कोई भर्ती नहीं हो पाती थी.

आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही. सीएम योगी ने आज उत्तर प्रदेश के 60244 नौजवान एक साथ भर्ती हो गया कोई सिफारिश नहीं. किसी से पैसे नहीं लिए गए. लेकिन, 2017 के पहले हुआ होता तो चाचा और भतीजा झोला लेकर के वसूली के लिए निकाल दिए होते. नहीं तो वहां पर भी भेद होता था. पैसा लेकर के किसी की भर्ती नहीं होती थी. उसके बगैर तो होती ही नहीं थी. लेकिन, अब कोई भेदभाव नहीं. अब तो सबको अवसर मिल रहा है सबका साथ और सबके विकास का यही भाव है सबका विश्वास और सब का प्रयास यही है.

समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
2017 से पहले सपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस आजमगढ़ ने मुख्यमंत्री, सांसद दिया तो भी वो न विश्वविद्यालय बना पाए और न एक्सप्रेस वे बना पाए. हमने गैर सैफई वासी को सांसद बनाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2016 में वो लोग यहां पर 110 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस वे बना रहे थे, टेंडर जारी कर दिया था. एक्सप्रेस वे निर्माण में डकैती डालने वाले आज ईमानदारी का ढोंग दिख रहे हैं. वो मुम्बई की D कम्पनी के साथ पार्टनरशिप करते थे, अंडरवर्ल्ड के सांठगांठ करते थे.

दुनिया की सुरक्षा में कोई सेंध लगाएगा तो अब आजमगढ़ की पहचान पर संकट नहीं आएगा, बल्कि संकट पैदा करने वाले पर संकट आ जाएगा. ये नया भारत है आज देश की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं बर्दाश्त नहीं होगा. सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम ने इसके जरिए दुश्मनों को स्पष्ट संदेश दे दिया है. कोई भी आतंकवाद को बढ़ावा देगा तो घुसकर मारेंगे. चाहे ऑपरेशन सिंदूर हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक हो.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1