हिमाचल में आपदा के लिए ‘बिहारी’ जिम्मेदार, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर बवाल, भाजपा का प्रहार

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक अंग्रेजी अखबार को दिया हुआ एक बयान वायरल हो रहा है. इसमें यह दावा किया गया कि सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में हो रहे भूस्खलन के लिए ‘बिहारी आर्किटेक्ट्स’ जिम्मेदार ठहराया था. अब इस पर भाजपा ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया है, वहीं सोशल मीडिया में इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का अंग्रेजी अखबार को दिया हुआ जो बयान वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने कहा, ”निर्माण कार्यों के लिए दूसरे राज्य से लोग आते हैं. वे वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल किए बिना मंजिल पर मंजिल बनाए जा रहे हैं. प्रवासी आर्किटेक्ट्स आते हैं, जिन्हे मैं ‘बिहारी आर्किटेक्ट्स’ कहता हूं, वे आए और फ्लोर पर फ्लोर बनाते गए. इन्हीं कारणों से हिमाचल में आपदा का कहर बरपा रहा है.”

सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बयान पर अब भाजपा ने करारा प्रहार किया है. बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने ट्वीट में लिखा, देश तोड़ने की कोशिश में हमेशा जुटी रहने वाली कांग्रेस अब हिमाचल प्रदेश को क्षेत्रवाद की आग में धकेलना चाहती है. बिहारियों को दोषी बताकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है, परन्तु बिहार के घमंडिया गठबंधन के नेताओं की चुप्पी देखकर लगता है कि वे कांग्रेस के ‘युवराज’ से भयभीत हैं!

हालांकि, विवाद बढ़ता देख अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बात का खडंन किया है. उन्होंने ‘बिहारी आर्किटेक्ट्स’ पर दी गई टिप्पणी पर कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. सीएम ने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है और ‘वे हमारे भाई जैसे हैं’.

सीएम ने कहा कि यहां बिहार के लोग भी फंसे हुए थे. मैंने उन्हें कल हेलीकॉप्टरों से रेस्क्यू कराया है. प्रदेश में बिहार के करीब 200 लोग अभी भी यहां फंसे हुए हैं. सीएम ने कहा कि वे तो एक मजदूर हैं और वह मेहनत करते हैं, उनकी क्या गलती? यह गलती हमारे यहां के स्ट्रक्चरल इंजीनियर की है. वे गलत नक्शा बनाते हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1