modi-led-nda-may-get-commanding-lead-over-opposition-if-ls-polls-are-held-now

Assembly Elections 2023: बीजेपी ने फूंका चुनावी बिगुल, एमपी के 39 और छत्तीसगढ़ के लिए 21 प्रत्याशी घोषित

इस साल के अंत में एमपी और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. एमपी के लिए फिलहाल 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं जबकि छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए नाम का ऐलान हो गया है. कल बुधवार को ही भाजपा CEC की दिल्ली में बैठक हुई थी

कल हुई बैठक में इन नामों पर चर्चा के बाद मुहर लगी और आज उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया. अगर, छत्तीसगढ़ की बात करें तो पाटन विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी ने विजय सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है.

खास बात यह है कि विजय सिंह बघेल दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद हैं और उनको इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने जिन 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के ऐलान किया है, ये सभी सीटें पिछले चुनाव में बीजेपी हार गई थी. कल हुई बैठक में पहले इन सीटों पर मंंथन किया गया और आज नामों का ऐलान हुआ.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1